नीना जैन/सहारनपुर: कल यानी शुक्रवार को अलविदा जुमा को लेकर सहारनपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. यहां की जामा मस्जिद के बाहर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इस जामा मस्जिद के तीन दरवाजे हैं. मुख्य बाजार में स्थित इस जामा मस्जिद का एक दरवाजा नया बाजार तो दूसरा चौक फावारा तो तीसरा पंजाबी बाग में खुलता है. एक साथ इसमें 800 से भी ज्यादा नमाजी नमाज अदा कर सकते हैं. वही कल अलविदा को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद है. पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है और संदिग्धों पर निगाह बनाए हुए हैं.