Lucknow Namaz video: लखनऊ मॉल एवेन्यू स्थित दरगाह दादा मियां में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया. सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने रोजेदारों के साथ नमाज पढ़कर इफ्तारी की. उन्होंने कहा हिंदु मुस्लिम में भाईचारा बढ़ना चाहिए.रविदास ने कहा कि सपा सभी धर्म का सम्मान करती है. नमाज पढ़ने के लिए सभी स्वतंत्र हैं. रविदास मेहरोत्रा के नमाज पढ़ने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा बढ़ गई है. सपा नेता का नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है.