Sambhal Old Mandir: 46 साल बाद `कैद` से निकले हनुमान और शिवलिंग, मस्जिद के बगल में मंदिर का खुला ताला
Sambhal Old Mandir: संभल के दीपा सराय इलाके में 46 साल बाद मंदिर खोला गया है. हनुमान मंदिर के दरवाजे खुलते ही स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई शुरू कर दी. लोगों ने पूजा अर्चना करने का दावा किया है. कहा जा रहा है कि संभल हिंसा वाले इलाके में कई और मंदिर सालों से बंद पड़े हैं. शनिवार सुबह डीएम और एसपी के नेतृत्व में टीम ने बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया तो बंद पड़े हनुमान मंदिर में एक शिवलिंग भी मिला. डीएम ने पूजा पाठ शुरू करवाने का आश्वासन दिया है.