Namaz Controversy: संभल में अब नया विवाद हो गया है. यहां छत पर नमाज अदा करने की मनाही है. दरअसल, अलविदा जुमा और ईद की नमाज परंपरागत तरीके से मस्जिद और ईदगाह में ही अदा करने को कहा गया है. अगर किसी ने सड़क और मस्जिद के आसपास के मकानों की छतों पर नमाज अदा की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके चलते अलविदा जुमा और ईद को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. ऐसे में देखिए मुसलमानों ने क्या कहा?