SantKabir Nagar BJP Ankur Raj Tiwari Video: संतकबीरनगर के खलीलाबाद से भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी का आज बुलडोजर प्रेम देखने को मिला है. मौका था सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम का. बीजेपी विधायक ने संतकबीरनगर जिले को गोरखपुर जिले से जोड़ने वाले मैनसिर-मोलनापुर मार्ग के चौड़ीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में भूमि पूजन के बाद खुद बुलडोजर की स्टीयरिंग आपने हाथ में थामकर बुलडोजर चलाया. दो जिलों को जोड़ने वाली करीब 13 किमी लंबी यह सड़क पिछले एक दशक से बदहाल थी.