सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली का इगुआना (Iguana) से सामना हो जाता है. दरअसल, बिल्ली जैसे ही इगुआना (Iguana)पर झपटने की कोशिश करती है वैसे ही इगुआना अपनी पूंछ तेजी से हिलाता है. जिसे देखकर बिल्ली चौककर हवा में उछल जाती है. बिल्ली को हवा में उछलता देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. देखें वायरल वीडियो...