इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हंस और महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हंस एक महिला को मास्क कैसे पहना जाता है, ये सिखा रहा है. दरअसल, वीडियो में महिला पार्क में हंस के सामने बैठी हुई दिख रही है. उस वक्त महिला ने अपने फेस मास्क को नीचे किया हुआ था. महिला को मास्क सही से ना लगाया देखकर गुस्से में हंस उसके पास पहुंचा और अपनी चोंच से मास्क को उसके मुंह पर लगा दिया. लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो