Video: चीते ने हिरण के बच्चे पर दिखाया दुलार, क्या जंगल में ऐसा भी होता है!
प्रदीप कुमार राघव Wed, 11 Dec 2024-8:52 pm,
Tiger and Deer Video: चीते को हिरण या दूसरे जानवरों का शिकार करते हुए तो आपने टीवी या सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा. लेकिन क्या आपने देखा है कि कभी कोई चीता हिरण के बच्चे पर दुलार दिखा रहा है. सुनकर ऐसा भला यकीन न हो लेकिन इस वीडियो में देखिये कैसे एक चीता हिरण के बच्चे पर दुलार दिखा रहा है और हिरण का बच्चा भी उसके साथ खूब अठखेलियां कर रहा है.