Sofia Ansari ने काली नाइटी में गिराई हुस्न की बिजलियां, देखने वालों के दिल घायल
प्रदीप कुमार राघव Fri, 05 May 2023-12:06 pm,
Sofia Ansari Instagram Reel: Tik-Tok star और कॉन्टेंट क्रिएटर सोफिया अंसारी अपने आपको सुर्खियों में रखने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती हैं. सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रील पोस्ट किया है जिसमें वह बॉलीवुड के एक पुराने हिट गाने 'लेके पहला पहला प्यार' गाने पर Black See- Through Nighty में डांस करती नजर आ रही हैं.