Video: हमसे बड़ा गुंडा कौन... ओमप्रकाश राजभर ने गब्बर सिंह का नाम लेकर किसको ललकारा
राहुल मिश्रा Sun, 01 Dec 2024-9:11 pm,
Om Prakash Rajbhar Video: बिहार के अरवल जिले में महिला जागरूकता महारैली का आयोजन किया गया, जिसमें सुभासपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान दिया. यहां से 50-50 कोसों दूर रात को जब बच्चा रोता है तो मां कहती है बेटा सो जा नहीं तो गब्बर सिंह आ जाएगा. ए माफिया, गुंडा, बदमाश अपराधी, हमसे बड़ा गुंडा इस देश में कौन है?" राजभर ने अपने बयान में यह भी सवाल किया, "हमसे बड़ा गुंडा कौन है?"