UP Viral: कक्षा एक छात्र को भावार्थ सहित याद है महिषासुर मर्दिनी और शिव तांडव स्त्रोत
Aug 05, 2022, 21:19 PM IST
उन्नाव के कक्षा 1 के छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है. छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडे का बेटा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्र कठिन संस्कृत स्रोतों को सुनाता नजर आ रहा है. कक्षा एक छात्र को भावार्थ महिषासुर मर्दिनी, शिव तांडव, सुभाषितानि स्त्रोत सहित याद है. कमपोजिट विद्यालय सोहरामऊ छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है.