वोट के सवाल पर एक दूसरे के खिलाफ हुए दो सगे भाई, मजेदार अंदाज में दिया ये जवाब
Mon, 15 Nov 2021-6:45 pm,
Election ki Ram-Ram: ज़ी न्यूज़ की टीम हर कोशिश कर रही है कि आपको हर जिले से रूबरू करा सके. ऐसे में जब रिपोर्टर ने हापुड़ मंडी में पहुंचकर लोगों से वोट को लेकर सवाल किया, तो दो सगे भाई के दूसरे के खिलाफ हो गए. छोटे भाई ने कहा इस बार बीजेपी आएगी, वहीं बड़े भाई ने कहा जीत तो सपा की ही होगी. देखें वीडियो...