पुष्कर चौधरी/चमोली: उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट है, तो वहीं बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पर्यटन स्थल औली में भी पर्यटकों ने बर्फबारी का भरपूर मजा उठाया. यहां की विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग स्लोप्स पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर खींच लाते हैं. वहीं कोरोना की वजह से ठंडा पड़ चुका यहां का व्यवसाय अब फिर से फलने-फूलने लगा है.