उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक डीजे पर डांस करते नजर आ रहे हैं. बात यहां खत्म नहीं होती. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि नाच रहे युवकों के हाथ में तमंचा लहरा रहा है. यह वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.