Aniruddhacharya Video: वृंदावन कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह बिना नाम लिए मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की चर्चा कर रहे हैं. वीडियो में वे कह रहे कि आजकल एक धंधा तेजी से आगे बढ़ रहा है. शादी करो और महीने भर बाद तलाक का केस डाल दो. बड़ी पार्टी है तो करोड़ दो करोड़ में सुलट जाएगा. वरना 10-20 लाख तो कहीं नहीं गए. अगर ज्यादा तीन पांच किये तो ड्रम के अंदर पाए जाओ.