संभल में 15,000 का इनामी बदमाश गले में ''मैं आरोपी हूं, मुझे गोली मत मारना'' की तख्ती लगाकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा. बदमाश पुलिस स्टेशन जाते वक्त रास्ते में गश खाकर गिर पड़ा. थाने पर एसएचओ धर्मपाल सिंह सहित अन्य पुलिस बल तैनात थे. एसएचओ के पैरों में गिरकर रहम की भीख मांगने लगा बदमाश. संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के मंसूरपुर माफी गांव का रहने वाला नईम ने नखासा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. एसएचओ धर्मपाल सिंह ने बताया यह नईम उर्फ बड़ा गोकशी के मामले में फरार चल रहा था. उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है....