कान में इयरफोन लगाकर चलना कितना भारी हो सकता है, इसका अंदाजा इसे से लगाया जा सकता है कि एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी. दरअसल, महिला इयरफोन लगाकर होशंगाबाद-इटारसी का रेलवे फाटक क्रॉस कर रही थी. तभी वह सोमनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गई. वह गाना सुनने में इतनी मग्न थी कि उसे ट्रेन की आवाज तक सुनाई नहीं दी. ट्रेन उसे रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में महिला की मौत हो गई. यह घटना मध्यप्रदेश के होशंगाबाद-इटारसी के रेलवे क्रॉसिंग फाटक की है.