यूपी राज्यसभा उपचुनाव: 23 सितंबर को डाले जाएंगे वोट, 5 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand568260

यूपी राज्यसभा उपचुनाव: 23 सितंबर को डाले जाएंगे वोट, 5 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना

नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है, वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 16 सिंतबर है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने गुरुवार (29 अगस्त) को चुनाव की तारीख का ऐलान किया है. चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी होगी. जबकि मतदान और वोटों की गिनती 23 सितंबर को ही होगा.

 

नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है, वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 16 सिंतबर है. आपको बता दें कि सपा के राज्यसभा सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरजा शेखर, सुरेंद्र सिंह नागर ने इस्तीफा दिया था. इसके साथ ही सपा नेता रहे संजय सेठ ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया था. पार्टी से इस्तीफे के बाद तीनों नेताओं ने बीजेपी ज्वाइंन की थी. 

लाइव टीवी देखें

आपको बता दें कि राज्यसभा सीटों के उपचुनाव के साथ ही यूपी में विधानसभा उपचुनाव भी कराए जाने हैं. अभी चुनाव आयोग ने सिर्फ राज्यसभा की सीटों पर होने वाले उपचुनाव की ही तारीखों की घोषणा की है. 

Trending news