महिलाओं की एंट्री पर प्रतिबंध

बीते दिनों जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री पर प्रतिबंध कर दिया गया था.

Oct 18, 2023

मौलाना को फैसला वापस लेना पड़ा

हालाकि कड़े विरोध के बाद वहा के मौलाना को अपना फैसला वापस लेना पड़ा

मस्जिद नहीं

आज हम आपको बताते हैं. एक ऐसे देश के बारे में जो मुस्लिम राष्ट्र होने के बाद भी एक मस्जिद के लिए तरस रहा है.

बड़े संख्या में मुस्लिम

बात कर रहें है. ग्रीस की राजधानी एथेंस की जहां सीरिया से लेकर पाकिस्तान तक के लोग बड़े संख्या में रहते हैं.

200 से मस्जिद नहीं

लेकिन आज से कुल 200 साल पहले तक यहा यहा मस्जिद बना था. लेकिन यहा नमाज अदा नहीं होता था.

औपचारिक तौर पर नमाज के लिए खोला गया

साल 2020 में इस मस्जिद के औपचारिक तौर पर नमाज के लिए खोला गया .

इतिहास

लंबे समय से धार्मिक स्थल को बंद करने के पीछे इस जगह पर कट्टरता से भरा इतिहास है.

धार्मिक कट्टरता के से शोषित

अगर हम ग्रीस के इतिहास के देखे तो अतीत कुछ ठीक नहीं रहा है. ग्रीस अपने अतीत में हमेशा धार्मिक कट्टरता से शोषित रहा है.

कट्टरता को बढ़ावा

इतना सब झेलने बाद एथेंस किसी कट्टरता को बढ़ावा नहीं देना चाहता है.

VIEW ALL

Read Next Story