बीते दिनों जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री पर प्रतिबंध कर दिया गया था.
हालाकि कड़े विरोध के बाद वहा के मौलाना को अपना फैसला वापस लेना पड़ा
आज हम आपको बताते हैं. एक ऐसे देश के बारे में जो मुस्लिम राष्ट्र होने के बाद भी एक मस्जिद के लिए तरस रहा है.
बात कर रहें है. ग्रीस की राजधानी एथेंस की जहां सीरिया से लेकर पाकिस्तान तक के लोग बड़े संख्या में रहते हैं.
लेकिन आज से कुल 200 साल पहले तक यहा यहा मस्जिद बना था. लेकिन यहा नमाज अदा नहीं होता था.
साल 2020 में इस मस्जिद के औपचारिक तौर पर नमाज के लिए खोला गया .
लंबे समय से धार्मिक स्थल को बंद करने के पीछे इस जगह पर कट्टरता से भरा इतिहास है.
अगर हम ग्रीस के इतिहास के देखे तो अतीत कुछ ठीक नहीं रहा है. ग्रीस अपने अतीत में हमेशा धार्मिक कट्टरता से शोषित रहा है.
इतना सब झेलने बाद एथेंस किसी कट्टरता को बढ़ावा नहीं देना चाहता है.