अप्रैल में जन्मे लोगों की राशि मेष या वृषभ होती है. 1 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच जन्मे लोगों की राशि मेष होती है. 19 अप्रैल के बाद जन्मे लोगों की राशि वृषभ होती है.
अंक ज्योतिष के अनुसार, अप्रैल मंगल ग्रह का महीना माना जाता है. मंगल साहस और पराक्रम का कारक होता है
अप्रैल में जन्में लोग मजबूत होते हैं और हमेशा डटे रहते हैं. इनकी राशि में मंगल जोश और उत्साह का कारक ग्रह है.
इस माह में जन्में लोग बहुत बेबाक होते हैं और स्पष्ट रूप से अपनी बात कहते हैं. इनका दिल साफ और कोमल होता है.
इस महीने में जन्में लोग बहुत मेहनती होते हैं और सब कुछ जल्दी से जल्दी हासिल करना चाहते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल में जन्में लोग साइंटिस्ट, शिक्षक, कलाकार, सलाहकार और अच्छे राजनितिज्ञ बन सकते हैं.
अप्रैल माह में जन्मे लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत ही सुखद होता है. शादी से पहले भी इन्हे अपने प्रेमी या प्रेमिका से पूरा सपोर्ट और प्यार मिलता है.
यह लोग रिश्तों में छल कपट नहीं करते. हालांकि ऐसे लोग अंदर से बहुत ही इमोशनल होते हैं लेकिन सामने वाले के सामने मजबूत बने रहने की कोशिश करते हैं.
बेबाक स्वभाव के कारण इन लोगों को बहुत गुस्सा आता है. कभी कभी यही इनकी कमजोरी भी बन जाता है.
दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.