बसेगा नया आगरा

आगरा में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना में आगरा के ककुआ व भांडई में प्रस्तावित टाउनशिप को विकासित करने के लिए एडीए 500 करोड़ रुपये का लोन बैंक से लेगा.

Padma Shree Shubham
Jul 17, 2024

एडीए बोर्ड

एडीए टाउनशिप के लेआउट प्लान को अंतिम रूप दे रहा है. एडीए बोर्ड की 143वीं बैठक में टाउनशिप का लेआउट प्लान में भू उपयोग को स्पष्ट करने को कहा गया.

138.53 हेक्टेयर भूमि

योजना है कि एडीए की टाउनशिप ककुआ-भांडई में 138.53 हेक्टेयर भूमि में विकसित की जाएगी. शासन ने पूर्व में एडीए को 150 करोड़ रुपये की पहली किस्त सीड कैपिटल के रूप में जारी की.

एडीए ने अपने पक्ष करा लिया

करीब 15.50 हेक्टेयर भूमि के बैनामे किसानों से एडीए ने अपने पक्ष करा लिया है.

व्यावसायिक, पार्क, प्ले ग्राउंड

आवासीय, सामुदायिक सुविधाएं, हाईवे फेसिलिटी जोन, व्यावसायिक, पार्क, प्ले ग्राउंड, हरित क्षेत्र, ट्रैफिक व यातायात व्यवस्था के भू उपयोग टाउनशिप में प्रस्तावित हैं.

ईडब्ल्यूएस के भूखंड

यहां 4087 एचआइजी, एमआइजी, एलआइजी, ग्रुप हाउसिंग, ईडब्ल्यूएस के भूखंड व भवन रहेंगे.

न्य यूटिलिटी के लिए भू उपयोग

लेआउट प्लान में चार्जिंग प्वाइंट, फायर सेफ्टी, पेट्रोल पंप अन्य यूटिलिटी के लिए भू उपयोग स्पष्ट करने के निर्देश थे.

1181 करोड़ रुपये की लागत

टाउनशिप को 10 साल में विकसित किए जाने पर 1181 करोड़ रुपये की लागत लोटने की संभावना है.

टाउनशिप के संचालन

जिसमें भूमि मूल्य 783.3 करोड़ रुपये के साथ ही पांच वर्षों के लिए टाउनशिप के संचालन के साथ ही रखरखाव का व्यय भी जोड़ा गया है.

टाउनशिप से प्राप्त होने की उम्मीद

1527 करोड़ रुपये का राजस्व एडीए को टाउनशिप से प्राप्त होने की उम्मीद है.

VIEW ALL

Read Next Story