हाल ही बताया गया कि राम मंदिर में शुद्ध 45 किलो सोने का इस्तेमाल हुआ है. जिसकी कीमत 50 करोड़ बताई जाती है.
कुछ लोगों के दिमाग में यह भी सवाल आ रहा है कि देश के किस मंदिर या मस्जिद में सबसे ज्यादा सोना लगा है.
मंदिरों में यूपी के काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर और गुंबद में लगभग 60 किलो सोना लगा है. जबकि देश में सबसे ज्यादा सोना देवस्थानम मंदिर के पास बताया जाता है.
देवस्थानम मंदिर के पास 7 हजार किलो सोना है. इन दिनों सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का करीब एक लाख है, आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं देवास्थानम मंदिर कितना अमीर है.
देश में सबसे ज्यादा सोने के इस्तेमाल वाली मस्जिद कहीं और नहीं बल्कि यूपी के अलीगढ़ की जामा मस्जिद बताई जाती है.
अलीगढ़ की जामा मस्जिद के 17 गुंबदों को ठोस सोने से बनाया गया है. जबकि स्वर्ण मंदिर में सोने की केवल परत चढ़ाई गई है.
अलीगढ़ की जामा मस्जिद में लगभग 5 हजार लोग एक साथ नमाज कर सकते हैं. यहां महिलाओं के लिए नमाज की अलग जगह बनाई गई है.
बताया जाता है कि अलीगढ़ जामा मस्जिद में 5-6 क्विंटल सोना लगा है. यह मस्जिद अवधी और मुगलकालीन वास्तुकला का अनूठा संगम है.
अलीगढ़ जामा मस्जिद का निर्माण करीब 300 साल पहले गवर्नर साबित खान जंगे बहादुर के शासनकाल में साल 1724 में शुरू हुआ था और निर्माण में 4 साल लगे.
यह देश की पहली ऐसी जामा मस्जिद है जहां 1857 की क्रांति के 73 शहीदों की कब्रें हैं. इसलिए इसे गंज-ए-शहीदान यानी शहीदों की बस्ती भी कहा जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.