अंग्रेजों ने की थी शुरुआत

1582 में चार्ल्स पोप ने पुराने कैलेंडर को बदलकर रोमन कैलेंडर लागू किया था.

Preeti Chauhan
Mar 31, 2023

पुराने कैलेंडर के हिसाब से मनाते थे नया साल

नया कैलेंडर लागू होने के बाद भी लोग पुराने कैलेंडर के हिसाब से नया साल सेलिब्रेट करते थे.

मूर्ख बनाने का दिन

पुराने कैलेंडर के हिसाब से नया साल सेलिब्रेट करने के बाद ही अप्रैल फूल डे मनाया जाने लगा था

1381 को हुई थी अप्रैल फूल डे की शुरुआत

इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने सगाई का ऐलान किया था.

32 मार्च के दिन इंगेजमेंट का किया ऐलान

राजा रिचर्ड और रानी एनी लोगों से कहा ki वह दोनों 32 मार्च 1381 को सगाई करेंगे

आम जनता ने मनाई थी खुशी

सगाई के ऐलान के बाद आम जनता बहुत खुश हुई और उन्होंने खुशियां मनाना शुरू कर दिया

बाद में हुआ एहसास

जनता को बाद में एहसास हुआ कि वह बेवकूफ बन गए हैं. क्योंकि 32 तारीख होती ही नहीं है.

1 अप्रैल यानि मूर्ख दिवस

32 तारीख न आने के बाद से ही यानि 1 April को April Fool Day मनाया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story