1582 में चार्ल्स पोप ने पुराने कैलेंडर को बदलकर रोमन कैलेंडर लागू किया था.
नया कैलेंडर लागू होने के बाद भी लोग पुराने कैलेंडर के हिसाब से नया साल सेलिब्रेट करते थे.
पुराने कैलेंडर के हिसाब से नया साल सेलिब्रेट करने के बाद ही अप्रैल फूल डे मनाया जाने लगा था
इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने सगाई का ऐलान किया था.
राजा रिचर्ड और रानी एनी लोगों से कहा ki वह दोनों 32 मार्च 1381 को सगाई करेंगे
सगाई के ऐलान के बाद आम जनता बहुत खुश हुई और उन्होंने खुशियां मनाना शुरू कर दिया
जनता को बाद में एहसास हुआ कि वह बेवकूफ बन गए हैं. क्योंकि 32 तारीख होती ही नहीं है.
32 तारीख न आने के बाद से ही यानि 1 April को April Fool Day मनाया जाता है