मेष राशि के जातकों में नेतृत्व क्षमता बहुत अच्छी होती है, ये हर जगह अच्छे लीडर बनते हैं.
ग्रह स्वामी मंगल होने के कारण ये लोग साहसी और पराक्रमी होते हैं.
मेष राशि के लोग निडर और साफ बोलने वाले होते हैं.
मेष राशि वाले अपने जीवन के निर्णय खुद ही लेते हैं. किसी का निर्णय नहीं अपनाते.
मेष राशि वाले बहुत ही रोमांटिक और सपोर्टिव लाइफ पार्टनर होते हैं.
मेष राशि वाले बहुत ही वफादार और प्यार करने वाले जीवनसाथी होते हैं.
दयालु और ईमानदार होने की वजह से इनके पारिवारिक रिश्ते भी अच्छे रहते हैं.
मेष राशि वाले बहुत ही अच्छे और मददगार भाई बहन होते हैं.
जिद्दी स्वाभाव का होने के कारण ये अपना निर्णय नहीं बदलते
यह जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्त्रोतों से ली गई है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.