अर्जुन की छाल एक आयुर्वेदिक दवाई मानी जाती है , ये कई बिमारियों का रामबाण इलाज माना जाती है.
ये सर्दी के दिनों में बहुत फायदेमंद होती है साथ ही जुकाम सिर और गले के दर्द में कारगर होती है.
इस छाल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाएं जाते है , जिससे कई प्रकार का इन्फेक्शन दूर होता है
ये कई बड़ी बिमारियों में भी बहुत फायदेमंद होती है , आइए जानते है इसके चमत्कारी फायदे
अगर आपको पेट से जुडी समस्या अक्सर बनी रहती है तो आप अर्जुन की छाल का पानी पियें , इससे कब्ज जैसी बड़ी समस्या भी दूर हो जाती है.
अर्जुन की छाल में एक प्रकार का ट्राइटरपेनॉइड रसायन भी पाया जाता है , जो हाई और लॉ ब्लड प्रेसर में फायदेमंद होता है , इसके सेवन से ब्लड प्रेसर कण्ट्रोल में रहता है
आयुर्वेद में माना गया है की सांस से जुडी बीमारी होने पर अर्जुन की छाल का सेवन करें , इससे अस्थमा जैसी बीमारी में फायदा मिलता है.
सर्दी के दिनों में आप इसकी छाल का सेवन कर सकते है , साथ ही इससे इम्युनिटी भी बढ़ सकती है.
डायबिटीज जैसी बड़ी बीमारी में शुगर को कण्ट्रोल करने के लिए आप इसके पानी को उबाल का सेवन करें