क्या आप भी इस तपती गर्मी में ठंडक वाली किसी बेहतर जगह पर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं?
अगर जवाब हां है तो जान लें कि बिजनौर के बेहद नजदीक ही ऐसी कई जगहें मौजूद हैं जहां के नजारे आपका मन मोह लेंगे.
यहां की हसीन वादियां जन्नत से कम नहीं हैं. यहां आप वीकेंड पर घूमने का प्लान कर सकते हैं. चलिए आइए जानते हैं इनके बारे में.
योगनगरी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश भी घूमने जा सकते हैं. इसकी दूरी केवल 97 किलोमीटर है.
अगर आप भी शांति चाहतें हैं तो ऋषिकेश की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां आपको कैंपिंग, ट्रैकिंग और एडवेंचर एक्टिविटी का मजा लेने के लिए जाते हैं.
लैंसडाउन का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. नेचर लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. लैंसडाउन की दूरी 99 KM है.
यहां घूमने के लिए संतोषी माता मंदिर, सेंट मेरी चर्च, भुल्ला ताल झील, तारकेश्वर महादेव मंदिर, टिप इन टॉप प्वाइंट, गढ़वाल रेजिमेंट वॉर मेमोरियल और जंगल सफारी जैसी कई जगह हैं.
मसूरी की हसीन वादियां जन्नत से कम नहीं हैं. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. यह केवल 158 KM है.
घूमने के लिए यहां कैमल्स बैक रोड माल रोड गन हिल मसूरी झील और भी कई जगहें मौजूद हैं, जहां आप सैर सपाटा कर सकते हैं.
उत्तराखंड के मर्चुला के बारे में कम लोग ही जानते हैं. यह जगह भी आपको पसंद आएगी.
यह नैनीताल से लगभग 99 किमी दूर स्थित है. अगर आप भी नेचर लवर हैं तो आपको भी यह जगह बेहद पसंद आएगी.
मुक्तेश्वर हिल स्टेशन भी घूमने आ सकते हैं. यहां के नजारे आपको खूब पसंद आएंगे. यहां की दूरी करी 226 किलोमीटर है.
एडवेंचर के शौकीनों को यह प्लेस खूब पसंद आता है. यहां रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग का मजा ले सकते हैं.
नैनीताल की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है. यही वजह है कि यह जगह पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है.
वीकेंड पर आप नैनीताल की ट्रिप पर जा सकते हैं. यहां के प्राकृतिक नजारे, पहाड़, हरियाली और झील आपका मन मोह लेगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.