प्रकृति के बीच शांति चाहिये ये करना हो एडवेंचर, भीमताल की सैर जन्नत से कम नहीं

Pradeep Kumar Raghav
Nov 06, 2024

भीमताल

उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित भीमताल अपने साफ नीले आसमान और जगमगाती झील के साथ शहरी भागदौड़ से दूर परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक शानदार हिल स्टेशन है

नैनीताल से 20 कि.मी. दूर

यह शानदार हिल स्टेशन नैनीताल से लगभग 20 किलोमीटर दूर है जो देवदार, ओक, और झाड़ियों के घने जंगलों से घिरा हुआ है.

भीमताल झील

अंग्रेजी के अक्षर 'सी' के आकार की यह झील उत्तराखंड की सबसे बड़ी झीलों में से एक है जो 47 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है. और 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

क्यों खास भीमताल झील

इस झील में बोटिंग, लुभावने सूर्यास्ता का आनंद ले सकते हैं. झील के बीच में एक द्वीप है जिसमें एक रेस्तरां, एक मंदिर और विभिन्न प्रकार की मछलियों का मछलीघर है.

कैसे पड़ा इसका नाम

बताया जाता है कि इसका ये नाम महाभारत के भीम के नाम पर रखा गया. मान्यता है कि झील का निर्माण भी महा बलशाली भीम ने ही किया था.

भीमेश्वर मंदिर

भीमताल झील के दूसरे छोर पर विक्टोरिया बांध है जिसके दोनों और फूलों के बगीचे हैं. बांध के पास ही 17वीं सदी में बना भीमेश्वर ऐतिहासिक मंदिर भी है.

कर्कोटक मंदिर

यह कर्कोटक पहाड़ी पर स्थित एक प्राचीन नाग मंदिर है. इस मंदिर से हिमालय का शानदार नजारा दिखाई देता है. हर साल यहां शिवरात्रि और नागपंचमी पर मेला भी लगता है.

यहां क्या करें

भीमताल क्षेत्र में आप कैंपिंग, कयाकिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग जैसा साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.

भीमताल घूमने का समय

अक्टबूर नवंबर यहां आने के लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि दिसंबर और जनवरी में यहां सर्दी बहुत बढ़ जाती है जो कई लोगों को सहन नहीं होती.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story