बचपन में शिशु के शरीर में 300 हड्डियां होती हैं

Apr 15, 2023

बड़े होते-होते गायब हो जाती हैं 94 हड्डियां, बचती हैं केवल 206

हमारे स्‍केलेटल सिस्‍टम में कार्टिलेज होता है, जिसकी वजह से शिशु में ज्‍यादा हड्डियां होती हैं.

एक वयस्‍क की तुलना में शिशु में ज्यादा स्‍कल बोन भी होते हैं.

शिशु की खोपड़ी यानि स्‍कल में क्रेनियम और फेशियल स्‍केलेटन होता है

ये बाद में फ्यूज होकर 22 हड्डियां में तबदील हो जाता है.

इसके अलावा जन्‍म के समय शिशु के बांह और टांग की हड्डियां भी फ्यूज नहीं होती हैं.

दरअसल, शिशु में हड्डियां छोटी और कमजोर होती हैं, जो बड़े होने के साथ एक दूसरे से जुड़कर कठोर और मजबूत हो जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story