कल होगी शादी

मायावती ने अपने भतीजे आकाश के लिए प्रज्ञा को चुना है. प्रज्ञा पेशे से डॉक्टर हैं. वह MBBS की पढ़ाई कर चुकी हैं. वह अब MD की पढ़ाई करना चाहती हैं. दोनों की शादी कल यानी कि 26 मार्च को गुड़गांव में होने जा रही है.

Zee News Desk
Mar 26, 2023

डॉक्‍टर है मायावती की बहू

आनंद की शादी मायावती के खास अशोक सिद्धार्थ की डॉक्टर बेटी से प्रज्ञा से हो रही है. हर कोई देखना चाहता था कि आखिर मायावती की होने वाली बहू प्रज्ञा हैं कौन. आकाश और प्रज्ञा की शादी की रस्मों की वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रज्ञा येलो लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

धूमधाम से हुई हल्दी

शनिवार को दिल्ली के एक होटल में आकाश की हल्दी और संगीत का कार्यक्रम हुआ. मायावती के भतीजे आकाश की आज हल्दी और संगीत की रस्म हुई. हल्दी संगीत में प्रज्ञा अपने परिवार के साथ काफी खुश नजर आईं.

लंदन से पढ़ाई की

मायावती के भतीजे आकाश ने लंदन से पढ़ाई की है. बीएसपी प्रमुख के घर पर काफी समय के बाद खुशियां आई हैं. शादी की रस्में धूमधाम से चल रही हैं. यह शाही शादी मायावती के घर पर हो रही है, इसीलिए इसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही है.

VIEW ALL

Read Next Story