चेहरे के भद्दे दाग-धब्‍बों को ऐसे करें दूर

Scars On Face: कुछ आसान घरेलू नुस्खों से चेहरे के दाग हटाए जा सकतें हैं. आइए उन उपायों तो विस्तार से जानेते हैं.

Padma Shree Shubham
Sep 08, 2023

पपीते का प्रयोग करें

5 ड्रॉप्‍स नींबू के रस को 1 छोटा चम्‍मच पपीते में मिक्स करें. इस पैक को लगाकर चेहरे पर लाइट मसाज करें. 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धोलें.

अच्‍छा रिजल्‍ट्स मिलेगा

नींबू के रस और पपीते के इस पैक को हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाएं, अच्‍छे रिजल्‍ट्स मिल सकते हैं.

शहद और दूध का पैक

शहद और दूध के पैक को मिक्सकर चेहरे पर नियमित रूप से लगाएं. दोनों में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है.

डीप मॉइश्‍चराइज चेहरा

शहद और दूध के इस पैक से चेहरा डीप मॉइश्‍चराइज होगा और चेहरे के भद्दे दाग-धब्‍बे गायब होते जाएंगे.

मसूर की दाल

भिगोई हुई मसूर की दाल को पीसकर बेसन में मिक्‍स करें और उबटन की तरह इस्तेमाल करें. फिर चेहरा साफ कर लें. हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से लाभ होगा.

नारियल का तेल और नींबू

5 ड्रॉप्‍स नींबू का रस नारियल के तेल में मिक्‍स करें और चेहरे पर हल्‍की मसाज करें, नियमित रूप से ऐसा करने पर अच्‍छे रिजल्‍ट्स मिलेंगे.

संतरे का छिलका

विटामिन-सी से भरपूर संतरे के छिलके को सुखा लें और उसका पाउडर बनाए, इसे दूध में मिक्सकर चेहरे पर अप्लाई करें.

धीरे स्क्रब करें

संतरे के छिलके और दूध का ये पैक दाग वाली जगह पर लगाकर धीरे स्क्रब करने से बहुत फायदा मिलेगा.

दही और ओट्स का पैक

दही और ओट्स बहुत अच्छे से चेहरे को एक्‍सफालिएटिंग करती हैं. इन दोनों को मिक्‍स कर चेहरे पर अप्लाई करें औरस्‍क्रब करें. डेडस्किन खत्म होगी.

दही और बेसन

दही और बेसन का लेप से त्‍वचा एक्‍सफोलिएट होता है. इसे चेहरे पर कुछ देर लगाएं और चेहरे को वॉश कर लें. ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार ऐसा कर कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर

ये नुस्‍खे सामान्य जानकारी पर आधारित है. ZEEUPUK इनकी पुष्टि नहीं करता, उपायों को अपनाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story