Scars On Face: कुछ आसान घरेलू नुस्खों से चेहरे के दाग हटाए जा सकतें हैं. आइए उन उपायों तो विस्तार से जानेते हैं.
5 ड्रॉप्स नींबू के रस को 1 छोटा चम्मच पपीते में मिक्स करें. इस पैक को लगाकर चेहरे पर लाइट मसाज करें. 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धोलें.
नींबू के रस और पपीते के इस पैक को हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाएं, अच्छे रिजल्ट्स मिल सकते हैं.
शहद और दूध के पैक को मिक्सकर चेहरे पर नियमित रूप से लगाएं. दोनों में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है.
शहद और दूध के इस पैक से चेहरा डीप मॉइश्चराइज होगा और चेहरे के भद्दे दाग-धब्बे गायब होते जाएंगे.
भिगोई हुई मसूर की दाल को पीसकर बेसन में मिक्स करें और उबटन की तरह इस्तेमाल करें. फिर चेहरा साफ कर लें. हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से लाभ होगा.
5 ड्रॉप्स नींबू का रस नारियल के तेल में मिक्स करें और चेहरे पर हल्की मसाज करें, नियमित रूप से ऐसा करने पर अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे.
विटामिन-सी से भरपूर संतरे के छिलके को सुखा लें और उसका पाउडर बनाए, इसे दूध में मिक्सकर चेहरे पर अप्लाई करें.
संतरे के छिलके और दूध का ये पैक दाग वाली जगह पर लगाकर धीरे स्क्रब करने से बहुत फायदा मिलेगा.
दही और ओट्स बहुत अच्छे से चेहरे को एक्सफालिएटिंग करती हैं. इन दोनों को मिक्स कर चेहरे पर अप्लाई करें औरस्क्रब करें. डेडस्किन खत्म होगी.
दही और बेसन का लेप से त्वचा एक्सफोलिएट होता है. इसे चेहरे पर कुछ देर लगाएं और चेहरे को वॉश कर लें. ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार ऐसा कर कर सकते हैं.
ये नुस्खे सामान्य जानकारी पर आधारित है. ZEEUPUK इनकी पुष्टि नहीं करता, उपायों को अपनाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.