भारत के महत्वकांक्षी मिशन चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने में बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं.
शाम 6.04 बजे पर इसकी चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग होगी.
इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
यूपी के लिए यह मिशन इस मायने में भी खास हैं क्योंकि इसकी लैंडिंग की जिम्मेदारी डॉ. रितु कारिधाल के हाथों में है.
डॉ. रितु लखनऊ की रहने वाली हैं, उनको भारत की 'रॉकेट वूमन' के नाम से भी जाना जाता है.
वह वह चंद्रयान-3 की मिशन डायरेक्टर हैं. वह मंगलयान की डिप्टी ऑपरेशन डायरेक्टर और चंद्रयान-2 में मिशन डायरेक्टर रह चुकी हैं.
डॉ. रितु का जन्म लखनऊ में हुआ था. बचपन से ही उनको इसमें दिलचस्पी थी.
उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से भौतिकी में एमएससी पढ़ाई की है.
डॉ. रितु ने नवंबर 1997 से इंजीनियर के तौर पर इसरो में काम करना शुरू किया.