charcoal benefit for skin : ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो तुरंत इस्तेमाल करें ये चीज, एक हफ्ते में दाग होंगे रफूचक्कर

Sep 25, 2023

चारकोल फेस मास्क

हफ्ते में एक बार चारकोल फेस मास्क या फेस पैक लगाकर आप तमाम स्किन प्राब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं.

चारकोल सनस्क्रीन होता है

गर्मियों के अक्सर धूप, धूल और मिट्टी के कारण फेस पर टैनिंग होने लगती है. ऐसे में चारकोल का फेस मास्क चेहरे के लिए सनस्क्रीन का काम करता है.

प्रदूषण से बचाव

कई बार प्रदूषण के चलते डर्ट पार्टिकल्स फेस पर चिपक जाते हैं. जिनके कारण चेहरे पर इंफैक्शन, रैशेज, रेडनेस और कील-मुहांसों की समस्या देखने को मिलने लगती है.

चारकोल में मैग्नेट

चेहरे के पोर्स में जमी गंदगी, बैक्टीरिया और एक्सट्रा ऑयल को खींच कर निकालना चारकोल की खासियत होती है.

ग्लोइंग त्वचा का राज चारकोल हैं

अगर आप अपने चेहरे को चमकदार और फेयर बनाने चाहते हैं, तो चारकोल फेस क्रीम का उपयोग करना शुरू कर दें.

ब्लैकहेड्स

अगर आप ब्लैकहेड्स की समस्या से बहुत परेशन है, तो चारकोल का उपयोग करिए.

डीप क्लीनिंग

चारकोल टॉक्सिन्स यानी विषाक्त पदार्थों और एक्सट्रा सीबम को भी बाहर निकालता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट दिखने लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story