हफ्ते में एक बार चारकोल फेस मास्क या फेस पैक लगाकर आप तमाम स्किन प्राब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं.
गर्मियों के अक्सर धूप, धूल और मिट्टी के कारण फेस पर टैनिंग होने लगती है. ऐसे में चारकोल का फेस मास्क चेहरे के लिए सनस्क्रीन का काम करता है.
कई बार प्रदूषण के चलते डर्ट पार्टिकल्स फेस पर चिपक जाते हैं. जिनके कारण चेहरे पर इंफैक्शन, रैशेज, रेडनेस और कील-मुहांसों की समस्या देखने को मिलने लगती है.
चेहरे के पोर्स में जमी गंदगी, बैक्टीरिया और एक्सट्रा ऑयल को खींच कर निकालना चारकोल की खासियत होती है.
अगर आप अपने चेहरे को चमकदार और फेयर बनाने चाहते हैं, तो चारकोल फेस क्रीम का उपयोग करना शुरू कर दें.
अगर आप ब्लैकहेड्स की समस्या से बहुत परेशन है, तो चारकोल का उपयोग करिए.
चारकोल टॉक्सिन्स यानी विषाक्त पदार्थों और एक्सट्रा सीबम को भी बाहर निकालता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट दिखने लगती है.