100 साल बाद भी कुछ ऐसा होगा देवभूमि उत्तरकाशी का नज़ारा , देखिए AI की ये मनमोहक फोटोस
उत्तराखंड के प्राकतिक खजानों में से एक है उत्तरकाशी , ये सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थ्लों में से एक है.
1158 मीटर की ऊचाई पर स्थित है , उत्तरकाशी सैलानियों में सबसे ज्यादा प्रसिद है.
ये शहर भागीरथी नदी के किनारे वारुणी पर्वत की तलहटी पर स्थित है
उत्तरकाशी शहर , अपने नदी , पहाड़ो , झरनो , साहसिक खेलों , के लिए भी जाना जाता है
यहाँ हर साल हज़ारो लोग छुट्टियां मानाने आते है , यहाँ पहाड़ नदी और प्रकतिक नज़ारे देखकर आप हैरान हो जायेंगे.
इस शहर का पुराना नाम सौम्यकाशी था.
उत्तकाशी का मौसम पुरे साल अधिक ठंडा रहता है , आप यहाँ ज्यादा ठण्ड का अनुभव करेंगे.
हिन्दू धर्म में उत्तरकाशी शहर को बहुत पवित्र माना गया है , यहाँ गंगा नदी बहती है साथ ही ये जगह प्रदूषण मुक्त है.