उत्तर- सारस क्रेन (ग्रस एंटीगोन)
यूपी में 19,918 सारस क्रेन पक्षी हैं जो साल 2023 की तुलना में 396 ज्यादा है. 2024 के ग्रीष्मकालीन गणना के अनुसार यूपी में सारस क्रेन की आबादी बढ़ी है.
ग्रस एंटीगोन सारस क्रेन का वैज्ञानिक नाम है जो 152-156 सेंटीमीटर की लंबाई वाला दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला पक्षी है, इसके पंख 240 सेंटीमीटर तक फैलते हैं.
सारस क्रेन मुख्य रूप से लाल सिर वाला होता है जिसकी ऊपरी गर्दन भूरे रंग की होती है और पैर हल्के लाल रंग के होते हैं.
सारस क्रेन जीवन भर एक साथी ही साथी के साथ रहता है और मानसून में भारी बारिश के दौरान प्रजनन करता है.
पलाश
अशोक
हॉकी
बारासिंघा (रुसेर्वस डुवाउसेली)