पटरियों किनारे क्यों लगे होते हैं अलमारी जैसे डिब्बे, ये तो आपको भी नहीं पता होगा

Shailjakant Mishra
Aug 22, 2024

लाइफलाइन

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं.

सफर

ट्रेन से आप भी एक न एक बार कहीं जरूर गए होंगे. लेकिन रेलवे से जुड़े नियम, साइन आदि ऐसे होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते..

पटरियों के पास बॉक्स

आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि पटरियों के एल्यूमिनियम के बॉक्स लगे होते हैं.

क्या वजह

लेकिन क्या आपको मालूम है इनको क्यों लगाया जाता है और इसका काम क्या होता है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

एक्सल काउंटर बॉक्स

ट्रैक किनारे लगे इन बॉक्स को 'एक्सल काउंटर बॉक्स' कहा जाता है. इनको लगाने में करीब 3 से 5 किलोमीटर का गैप रहता है.

यात्रियों की सुरक्षा

आपको जानकर हैरानी होगी कि इन अलमारी जैसे बॉक्स को यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है.

क्या होता काम

'एक्सल काउंटर बॉक्स' के अंदर एक स्टोरेज डिवाइस होता है जो सीधे ट्रेन की पटरी से जुड़ा होता है.

एक्सल की गिनती

यह ट्रेन के दो पहियों को आपस में जोड़कर रखने वाले एक्सल की गिनती करता है.

क्या चलता पता

इस डिब्बे से पता लगाता है कि स्टेशन से छूटने के बाद ट्रेन में लगे डिब्बे पूरे हैं या कोई डिब्बा अलग हो गया है. यह बॉक्स एक्सेल की गिनती कर अगले बॉक्स को भेजता है, अगर किसी ट्रेन के एक्सल दो बॉक्स सेमैच नहीं करते तो अगला बॉक्स ट्रेन रोकने के लिए रेड सिग्नल दे देता है.

VIEW ALL

Read Next Story