द्रोण सागर झील उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर शहर में स्थित है.
इस झील का पानी गंगा नदी की तरह साफ माना जाता है. दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं.
समर वैकेशन में दूसरे राज्यों से भी लोग यहां बच्चों के साथ समय बिताने आते हैं.
द्रोण सागर झील पिकनिक मनाने के लिए लोगों का फेवरेट स्पॉट माना जाता है.
इस झील में कमल के आकार का एक खूबसूरत बगीचा टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र होता है.
यह बगीचा द्रोण सागर झील की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. इसमें कई तरह के फूल भी हैं.
ऐसा माना जाता है कि इस झील का संबंध महाभारत काल से जुड़ा है.
मान्यता है इस झील का निर्माण कौरव और पांडवों ने मिलकर करवाया था.
लोगों का मानना है कि द्रोण सागर झील का नाम गुरू द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया था.
मान्यता के अनुसार गुरू द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा देने के लिए कौरव और पांडवों ने कराया था.