दशहरी, लंगड़ा या चौसा नहीं...अब इस जिले के नाम होगी आम की ब्रैंडिंग

Pooja Singh
Jun 07, 2025

'उन्नाव आम'

उन्नाव जिले के आम अब 'उन्नाव आम' के नाम से जाने जाएंगे. यहां दशहरी, लंगड़ा और चौसा आम प्रमुख हैं.

आम का उत्पादन

सालाना 6.60 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन होता है. 'उन्नाव आम' को मलिहाबाद की तरह प्रमोट करने की तैयारी है.

आम की बिक्री

निर्यातकों से संपर्क किया जा रहा है. जब आम की बिक्री बढ़ेगी तो इसे नए तरीके से आगे ज्यादा भी प्रमोट किया जाएगा.

आम की पैदावार

उन्नाव के सफीपुर, बांगरमऊ और हसनगंज में बड़े पैमाने पर आम की पैदावार होती है. एक आकलन के अनुसार यहां सालाना 6.60 लाख मीट्रिक टन आम उपजता है.

निर्यातकों से संपर्क

उन्नाव के किसानों का निर्यातकों से बहुत ज्यादा संपर्क नहीं था. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के व्यापारी उन्नाव से आम खरीदकर ले जाते थे.

आम की गुणवत्ता

आम की गुणवत्ता के हिसाब से ग्रेडिंग करवाने के लिए मियांगंज मंडी में एक मशीन लगवाई जाएगी. ये मशीन मियांगंज और सफीपुर मंडियों के बीच मोबाइल रहेगी.

ब्रैंड कितना सफल?

इससे किसानों को सीधा फायदा होगा. पैकेजिंग के लिए किसानों को गनी बैग बोरियां उपलब्ध कराएंगे. देखना है कि उन्नाव आम ब्रैंड कितना सफल होता है.

आम की खेती

उन्नाव में 20 हजार किसान आम की खेती करते हैं. आम उत्पादन के लिए अनुमानित क्षेत्रफल करीब 35 हजार हेक्टेयर है.

एक जिला एक उत्पादन

मियांगंज के मवई ब्रह्मनान में निर्माणाधीन मंडी को फल मंडी के तौर पर विकसित किया जाएगा. तीन साल पहले एक जिला एक उत्पादन (ओडीओपी) में उन्नाव से आम को शामिल किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story