जेवर में फर्राटेदार एक्सप्रेसवे तैयार, घंटों का सफर मिनटों में तय होगा

Faridabad Jewar Expressway

यूपी में एक और एक्‍सप्रेसवे बनने जा रहा है. यह एक्‍सप्रेसवे हरियाणा के फरीदाबाद को यूपी के नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगा. नए एक्‍सप्रेसवे का नाम फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे है.

काम चल रहा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू कर दिया है.

क्‍या फायदा होगा

इस एक्‍सप्रेसवे के बन जाने से फरीदाबाद-जेवर कॉरिडोर के इकोनॉमिकल डेवलपमेंट में जरूरी योगदान मिलेगा.

6 लेन

यह एक्‍सप्रेसवे 6 लेन का होगा. यह जेवर एयरपोर्ट को फरीदाबाद के सेक्‍टर 65 को जोड़ेगा.

यहां से गुजरेगा

यह गौतमबुद्ध नगर में वल्लभनगर, अमपुर और झुप्पा जैसे गांवों से होकर गुजरेगा.

कम होगी दूरी

इस एक्‍सप्रेसवे के बनने से करीब 90 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर हो जाएगी.

कब शुरू होगा

फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे के जून 2025 तक पूरा होने की संभावना है.

स्‍पीड

इस एक्‍सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से वाहन चल सकेंगे.

कितनी लंबाई

इस एक्‍सप्रेसवे में करीब 22 किलोमीटर का हिस्‍सा हरियाणा और 9 किलोमीटर का हिस्‍सा यूपी में आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story