यूपी में एक और एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है. यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के फरीदाबाद को यूपी के नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगा. नए एक्सप्रेसवे का नाम फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे है.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है.
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से फरीदाबाद-जेवर कॉरिडोर के इकोनॉमिकल डेवलपमेंट में जरूरी योगदान मिलेगा.
यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा. यह जेवर एयरपोर्ट को फरीदाबाद के सेक्टर 65 को जोड़ेगा.
यह गौतमबुद्ध नगर में वल्लभनगर, अमपुर और झुप्पा जैसे गांवों से होकर गुजरेगा.
इस एक्सप्रेसवे के बनने से करीब 90 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर हो जाएगी.
फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे के जून 2025 तक पूरा होने की संभावना है.
इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से वाहन चल सकेंगे.
इस एक्सप्रेसवे में करीब 22 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा और 9 किलोमीटर का हिस्सा यूपी में आएगा.