कहते हैं कि राजनीति में कोई किसी का दोस्त और दुश्मन नहीं होता, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे राजनेता हैं जिनकी दोस्ती चर्चित रही.
आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से नेता शामिल हैं.
मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह की दोस्त जगजाहिर है. हालांकि बीच-बीच में दोनों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते रहे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की जोड़ी राजनीति में खूब प्रसिद्ध है. दोनों अच्छे मित्र रहे.
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और संजय गांधी के बीच भी घनिष्ठ मित्रता थी.
तमिलनाडु की सीएम रहीं दिवंगत नेता जयललिता और शशिकला के बीच अच्छी दोस्ती रही. जयललिता की मृत्यु के बाद शशिकला अकेली रह गईं.
मुलायम सिंह यादव और बेनी प्रसाद वर्मा की दोस्ती के किस्से सुनने को मिलते हैं.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी बहुत अच्छे दोस्त थे. राजीव के कहने पर ही अमिताभ राजनीति में आए थे.