संजीव माहेश्वरी

संजीव जीवा के नाम से जाना जाता था संजीव माहेश्वरी

वेस्ट यूपी का कुख्यात था जीवा

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा यूपी के मुजफ्फरनगर का कुख्यात गैंगस्टर था

दवाइयों का करता था काम

गैंगस्टर संजीव जीवा शुरुआती दिनों में एक डिस्पेंसरी में कंपाउंडर का काम करता था

मालिक का अपहरण

संजीव जीवा जिस डिस्पेंसरी में कंपाउंडर का काम करता था. उसने उसी के मालिक का अपहरण करवा दिया था

कोलकाता कनेक्शन

कुख्यात अपराधी संजीव ने 1990 के दशक में कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का अपहरण किया था

2 करोड़ की फिरौती

कोलकाता के कारोबारी से उसके बेटे को छोड़ने के लिए संजीव जीवा ने दो करोड़ की फिरौती मांगी थी

नाजिम गिरोह में शामिल

अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद संजीव जीवा ने हरिद्वार के नाजिम गैंग को जॉइन किया. कुछ दिन बाद दिर सतेंद्र बरनाला गैंग से हाथ मिला लिया था

मुख्तार अंसारी

संजीव जीवा भाजपा नेता ब्रह्मदत्त की हत्या के मामले में श आरोपी था, जिसमें मुख़्तार अंसारी भी एक आरोपी है

इन गैंग के लिए करता था काम

संजीव जीवा मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी के अलावा भाटी गैंग के लिए भी काम करता था. जीवा के खिलाफ हत्या जैसे तीन दर्जन मामले बताए जाते हैं

जेल से चलाता था गैंग

लखनऊ जेल में बंद जीवा वहीं से अपना गैंग चलाता था. इसके अलावा संजीव पर कारोबारी अमित दीक्षित की हत्या का आरोप था, जिसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी

VIEW ALL

Read Next Story