शाम के समय आपका मन अगर स्प्रिंग रोल खाने का करें, तो एक बार गाजियाबाद के नेहरू नगर और चंदर नगर ज़रूर जाएं. यहां स्प्रिंग रोल के साथ मोमोज वाली लाल और हरी चटनी आपका स्वाद और भी बढ़ा देगा.
गाज़ियाबाद की कचौरी की बात कुछ अलग है. राजनगर, कौशांबी मेट्रो स्टेशन, नया बस अड्डा.. इन तीनों ही जगह आपको मसालेदार कचौरियों का जो स्वाद मिलेगा. वो शायद ही आपको कहीं मिले.
आपको इस जगह पर सिर्फ आलू ही नहीं बल्कि मटर कचौरी, भरवां प्याज कचौरी मिलेगी. यहां पर स्वादिष्ट कचौरी के साथ आपको इमली वाली चटनी के परोसी जाती है.
गाजियाबाद के दही भल्लों की बात दूर-दूर तक होती है. इसका नसम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. यहां पर दाल से बने वड़े और उन पर सौंठ, हरे धनिए, मिर्च की चटनी का स्वाद हर किसी की जुबान पर राज करता है.
अगर आपको भी यह स्वादिष्ट और बेहतरीन दही भल्ले खाने है, तो गाजियाबाद की नवयुग मार्किट जाएं. इस मार्किट में आपको अनार के दाने, सेव और चाट मसाले के साथ दही भल्ले परोसे जाएंगे.
गाजियाबाद में आपको एक ही दुकान में कई प्रकार के समोसे परोसे जाते हैं. यहां पर आलू एक अलावा आपको मटर, पनीर, पिज़्ज़ा और चॉक्लेट समोसा भी मिल जाएगा.
यहाँ पर आपको प्याज, मूली और खट्टी मीठी चटनी के साथ समोसा को परोसा जाता है. यहां का पिज्जा समोसा फेमस है.
यहाँ पर आपको प्याज, मूली और खट्टी मीठी चटनी के साथ समोसा को परोसा जाता है. यहां का पिज्जा समोसा फेमस है.
गोल गप्पों को अलग पहचान देने के पीछे उनका पानी कह्गा जाता है. यहां पर कई फ्लेवर में आपको पानी मिलता है. इसके बाद गोलगप्पे के खत्म होने पर मीठी सौंठ लगी पापड़ी भी परोसी जाती है.
गाजियाबाद के इस स्ट्रीट फ़ूड में आपको अन्य जगहों से बेहतर स्वाद मिलेगा. कम खर्चे में आप भर पेट स्ट्रीट फ़ूड का बेहतरीन स्वाद ले सकते हैं.