शादी के सीजन में पुरानी गोल्ड ज्वेलरी बदलकर लेना फायदे या घाटे का सौदा? ये टिप्स हमेशा ध्यान में रखें

Pooja Singh
Dec 02, 2024

शादी

सभी के लिए शादी बेहद अहम होता है. खासतौर पर दुल्हन के लिए कई मायनों में ये मौका अहम होता है. आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक, सबकुछ बेहद खास होता है.

दुल्हन

अपने लिए परफेक्ट लहंगा और ज्वेलरी खरीदने के लिए सभी दुल्हन न जाने कितनी बार बाजारों के चक्कर लगाती है. ताकि शादी के दिन वो सबसे खूबसूरत दिखे.

ज्वेलरी

शादी के मौके पर जितना अहम लहंगा होता है, उतना ही खास ज्वेलरी भी होती है. कुछ लोग गोल्ड ज्वेलरी खरीदते हैं तो कुछ लोग एक्सचेंज करते हैं.

ध्यान रखें

आजकल सही गोल्ड ज्वेलरी खरीदना और उसकी पहचान करना एक चैलेंज है. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में गोल्ड ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं या एक्सचेंज करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.

गोल्ड ज्वेलरी

सोने के गहनों पर भारतीय मानक ब्यूरों (BIS) का चिन्ह लगा होता है, जो उसकी शुद्धता बताता है और साथ ही हॉल मार्किंग में टेस्टिंग सेंटर आदि की जानकारी मिल जाती है.

हॉल मार्किंग

हॉल मार्किंग सोने की शुद्धता की गारंटी देता है. भारतीय मानक ब्‍यूरो के बनाए बीआईएस केयर ऐप से आप हॉलमॉर्क ज्‍वैलरी की जांच कर सकते हैं.

ज्वेलरी का वजन

भारी ज्वेलरी या फिर हल्की ज्वेलरी सिर्फ शादी के दिन के लिए जरूरी हो सकती है, इसलिए ऐसी ज्वेलरी खरीदें जो देखने में तो भारी हो लेकिन पहनने में हल्की हो.

गोल्ड सर्टिकिफेकट

अपने सभी गोल्ड सर्टिकिफेकट का रिकॉर्ड रखें. इससे न सिर्फ सोने की वैधता में वृद्धि होती है, बल्कि ये उसके वजन पर नजर रखने में भी उपयोगी होगा.

किसे बदलें

इसके अलावा अपने ज्वेलरी बॉक्स की जांच करते समय ये तय करें कि सोने का कौन सा टुकड़ा बदलना है, ऐसे टुकड़े चुनें जिनमें पत्थर या अन्य सजावट न हो.

VIEW ALL

Read Next Story