गोरखपुर में लगेगा लंदन जैसा गगनचुंबी झूला, झूले से मिलेगा पूरे शहर का नजारा

Rahul Mishra
Jun 25, 2024

लंदन आई

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा जायंट व्हील 'लंदन आई' को देखने हर साल लोग लंदन जाते है. लेकिन अब ऐसा ही नजारा भारत में भी देखने को मिलेगा.

गोरखपुर आई

रामगढ़ताल में 'लंदन आई' की तरह ही 'गोरखपुर आई' बनाया जाएगा. इसको बनाने का काम गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है.

रामगढ़ताल क्षेत्र

गोरखपुर विकास प्राधिकरण रामगढ़ताल क्षेत्र में लंदन आई की तरह ही गोरखपुर आई का निर्माण करना चाह रहा है ताकि रामगढ़ताल में पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके.

शहर की संदुरता

गोरखपुर आई से पूरे शहर की संदुरता को देखा जा सकेगा. गोरखपुर आई निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण कंसल्‍टेंट चुनेगा करेगा.

29 जनवरी

गोरखपुर विकास प्र‍ाधिकरण की ओर से कंसल्‍टेंसी कंपनियों से 29 जनवरी तक आवेदन मांगा गया है. चुनी गई कंपनी ही गोरखपुर आई बनाएगी.

151 मीटर

गोरखपुर आई करीब 10 से 15 किमी दूर से नजर आएगा जो 151 मीटर ऊंचा होगा.

शहर दिखेगा

इस पर बैठकर आप शहर की सुंदरता को निहार सकते है.

कंसल्टेंट

लंदन आई की तरह गोरखपुर आई बनाने के लिए कंसल्टेंट चूने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया गया है.

टेम्स नदी

बता दें कि लंदन में टेम्स नदी के साउथ बैंक पर स्थित 135 मीटर ऊंचा कैंटिलीवर आब्जर्वेशन व्हील है जिसे लंदन आई भी कहा जाता है.

600 करोड़ रुपये

लंदन आई से यूके की सरकार हर साल करीब 600 करोड़ रुपये कमाती है.