दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन यूपी में, 26 डिब्बों की दो ट्रेनें भी प्लेटफॉर्म पार नहीं कर पातीं

Jul 23, 2024

Largest Railway Platform

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, लेकिन कुछ मामलों में यह दुनिया में सबसे आगे है.

कई रिकॉर्ड

भारतीय रेलवे दुनिया का इतना बड़ा रेल नेटवर्क होने के बाद भी कई रिकॉर्ड हैं. इनमें से एक है दुनिया का सबसे लंबा प्‍लेटफॉर्म तो दुनिया का सबसे दूसरा बड़ा रेलवे स्टेशन होने का.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन

ये रेलवे स्टेशन है यूपी का गोरखपुर. गोरखपुर के नाम एक रिकॉर्ड भी है और वो है सबसे लंबा Station का.

हुबली में सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म

हालांकि, कर्नाटक के हुबली में सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म होने के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन है.

यूपी में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

बता दें कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहले दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन था.

यूपी में कुल रेलवे स्टेशन

यूपी में रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां करीब 550 रेलवे स्टेशन मौजूद हैं. इसमें से 230 से अधिक उत्तर-मध्य रेलवे जोन में आते हैं. वहीं, 170 से अधिक उत्तर-पूर्व रेलवे जोन में आते हैं.

यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

गोरखपुर रेलव स्टेशन अपने यहां मौजूद प्लेटफॉर्म की वजह से सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, जिसकी कुल लंबाई 1300 मीटर है.

पूर्वांचल का महत्त्वपूर्ण रेलवे स्टेशन

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार के साथ जोड़ता है.साथ ही यह उत्तर भारत को पूर्वांचल से भी जोड़ता है.

गोरखपुर छावनी

ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहले गोरखपुर छावनी के रूप में इसका निर्माण हुआ था. करीब 1886-1905 के आसपास गोरखपुर जंक्शन स्टेशन में बनाया गया था.

गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन का इतिहास

गोरखपुर रेलवे स्टेशन का इतिहास भी काफी पुराना है. गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन पर करीब 10 प्‍लेटफॉर्म है.

प्लेटफॉर्म की लंबाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर जंक्शन के इस प्लेटफॉर्म की लंबाई इतनी ज्यादा है कि 26 डिब्बों वाली 2 ट्रेनों को एक साथ वहां पर खड़ा की जा सकती हैं.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story