प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट करीब 498 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी.
गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे महत्वपूर्ण जिला माना जाता है. यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ सांसद रह चुके हैं.
बताया जा रहा है गोरखपुर रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट होने से लाखों पूर्वांचल के अन्य जिले के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.
रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत गोरखपुर स्टेशन को आधुनिक ढंग से डिजाइन किया गया है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शहर की सांस्कृतिक विरासत का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा.
रीडेवलपमेंट के बाद स्टेशन पर गोरखपुर मंदिर का मनमोहक दृश्य भी लगाया जाएगा.
गोरखपुर वासियों को प्रधानमंत्री मोदी एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे.
यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से अयोध्या और बस्ती होते हुए राजधानी लखनऊ तक का सफर तय करेगी.