घर के मुख्‍य दरवाजे पर बैठने की आदत आपको कर देगी कंगाल, हमेशा के लिए रूठ जाएंगी मां लक्ष्‍मी

मेन गेट पर बैठने की आदत

Vaastu Shaastra : आपकी छोटी-छोटी आदतों का जीवन पर असर पड़ता है. वास्‍तु के अनुसार कुछ आदतों का घर पर बुरा असर पड़ता है तो कुछ का सही. तो आइये जानते हैं घर के मुख्‍य दरवाजे पर बैठने से क्‍या असर पड़ता है.

ये आदत सुधारें

दरअसल, ग्रामीण इलाकों में लोग सर्दियों के समय में मुख्‍य दरवाजे पर बैठकर धूप लेते दिख जाएंगे.

मुख्‍य दरवाजे पर बैठना

वहीं, जब गर्मियों का मौसम आता है तो यही लोग ठंडी हवा लेने के लिए घर के मुख्‍य दरवाजे पर बैठ जाते हैं.

यह होती है वजह

कई बार महिलाएं घर के मुख्‍य दरवाजे पर बैठकर पड़ोसियों से बातचीत भी करती हैं.

ऐसा न करें

घर के मुख्‍य दरवाजे पर बैठकर बातचीत का यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहता है.

विवाद

कई बार उन्‍हीं पड़ोसियों से आपकी लड़ाई भी हो जाती है. तो कई बार घर में आर्थिक तंगी भी आ जाती है.

सुख-शांति चली जाती है

माना जाता है कि ऐसा करने से हम घर में लक्ष्मी के रस्ते में बैठ जाते है और घर में परेशानियों का वास होता है. घर की सुख शांति चली जाती है.

आर्थिक नुकसान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मेन गेट पर बैठने से हम हमारे परिवार का भारी आर्थिक नुकसान करते है. ऐसा करने से हम घर में मां लक्ष्मी के द्वार बंद कर देते है.

कंगाली आती है

लंबे समय तक आपकी यह आदत कंगाल भी कर सकती है.

ऐसा करने से भी बचें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मेन गेट के सामने पानी का बहाव भी नहीं होना चाहिए, यह अशुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story