उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बनतीखेड़ा नाम का गांव है. ऐसा कहते हैं यहां पर राक्षसों का महल मौजूद है और इसकी एक रहस्यमय कहानी भी है.
राक्षसों का ये महल 50 फीट ऊंचा है. कहते हैं कि राक्षसों को अपना खजाना छिपाना था इसलिए उन्होंने ही ये महल बनाया.
महल को उन्होंने एक ही रात में बनाया और उसी में खजाना छिपाकर गायब हो गए.
गांव वालों का कहना है कि जब ये महल बनवाया जा रहा था तब उसी समय यहां कोई पास में चक्की चला रहा था.
जो इस महल को बना रहा था वो चक्की की आवाज सुनकर आधा अधूरा महल बनाकर भाग गया.
मान्यता है कि महल के नीचे एक सुरंग है जो मांडी गांव को निकलती है और इसी सुरंग में राक्षसों ने अरबों का खजाना छिपाया था.,
महल में जाना तो दूर, कोई इसके आसपास भी नहीं फटकता. कहते हैं कि यहां से अजीबोगरीब आवाजें आती हैं. शाम के बाद कोई महल की ओर से नहीं गुजरता है.
पिछले कई सालों से महल के अंदर कोई नहीं गया पर कहते हैं कि अगर इस महल की खुदाई हुई तो कई रहस्यमय चीजें और अरबों का खजाना मिल सकता है.
पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.