सनातन धर्म के शास्त्रों में बताया गया है कि होलिका दहन पर इन कामों को करने से बड़े पाप का भागी बनना पड़ता है. कई ऐसे कार्य होते है जिन्हें होली पर करने से आपको अशुभ फल मिलते हैं. आपको होली पर भूलकर भी इन गलतियों को नहीं करना चाहिए.
हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली मनाई जाती है और इस साल 25, मार्च को होली पड़ रही है. बात करें पहाड़ों की तो यहां फाल्गुन का महीना शुरू होते ही होली का रंग दिखने लगता है.
होलिका दहन के दिन कई कार्यों को करने की मनाई होती है. कुछ ऐसे कार्य होते है जो होली पर करने से आपको अशुभ फल देते हैं. चलिए जानते हैं कि होली पर किन कामों को नहीं करना चाहिए.
होली के दिन गलती से भी पैसों का लेन देन नहीं करना चाहिए. आपको होली पर किसी को भी पैसे उधार नहीं देने चाहिए और न ही पैसे उधार लेने चाहिए.
होलिका दहन के दिन सफेद चीजों के सेवन से बचना चाहिए. ऐसा करने से शरीर में नकारात्मक शक्तियों का वास हो जाता है.
होलिका दहन के दिन भूलकर आम, वट और पीपल की लकड़ियों को नहीं जलाना चाहिए.
होली पर किसी से भी लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए. मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को धनलाभ होता है लेकिन होली पर लड़ाई झगड़ा करने से सुख-शांति का माहौल बिगड़ा जाता है
ऐसे में मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. लक्ष्मी मां के नाराज होने से आपको शुभ आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं.
होली पर सभी का सम्मान करना चाहिए इस दिन अगर शत्रु भी आपके घर आता है तो भी उसका अपमान न करें.
आदरपूर्वक अपने शत्रु का भी सम्मान करना चाहिए. यदि आप किसी का अपमान कर अपने घर से लौटा देंगे तो आपको इसके कारण दुष्प्रभाव हो सकते हैं.
होली पर देर तक सोने की वजह से जीवन में आलस्य भर जाता है ऐसे में होली के दिन सुबह जल्दी स्नान करना चाहिए.
होली पर सुबह स्नान के बाद सूर्यदेव को जल का अर्घ्य देना चाहिए. ऐसा करने से नारायण की कृपा प्राप्त होती है.
होली पर सुर्यदेव को अर्घ्य देने और पूजा करने के बाद भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में रंग अर्पित करना चाहिए.
होली खेलने के लिए इसी रंग का प्रसाद के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. होली खेलने से पहले भगवान को रंग अर्पित करना चाहिए.
होली पर भूलकर भी बड़े-बुजुर्ग का अपमान नहीं करना चाहिए. इस दिन बड़े बुजुर्ग के आशीर्वाद से जीवन में तरक्की मिलती है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.