हर्बल लाल और जामुनी कलर चाहिए तो चुकंदर को काटें और सुखाकर पीस लें फिर अरारोट, मैदा या चावल का आटा इसमें मिलाएं, आपका लाल रंग तैयार है.
गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर पीस लें और चंदन पाउडर और चावल के आट में इसे मिक्स करें हर्बल गुलाबी रंग तैयार है.
नीम की पत्तियों को पीस लें, इस पेस्ट को पानी में मिलाएं और जी भरके होली खेलें. या नीम की पत्तियों को सुखा लें और गुलाल की तरह इस्तेमाल करें.
हर्बल ग्रीन कलर के लिए पालक या मेथी के पत्तों को उबालें और पीस लें. गीला रंग तैयार हो जाएगा. सूखा हरा रंग चाहिए तो पालक या मेथी को सुखाएं और चूर्ण बना लें फिर इसमें अरारोट या चावल का आटा मिला लें
पीला रंग के लिए जौ या मक्के के आटे में हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. रंग का रंग और इससे स्किन को फायदा होगा. आरारोट या चावल के पाउडर में भी हल्दी मिला सकते हैं.
पीला रंग चाहिए तो हल्दी में बेसन या चंदन पाउडर मिलाएं. या फिर गेंदे के फूलों को उबालें और अच्छे से पीस लें, इससे पीला और नारंगी रंग बन जाएगा.
पलाश या टेशू के फूल सुखाएं और पीस लें फिर अरारोट या चिकना आटा मिलाएं, केसरिया रंग बन जाएगा. इन फूलों में केसर मिलाकर पानी में घोले तो केसरिया रंग बन जाएगा.
हर्बल नीला कलर बनाने के लिए आपको बस जकरांदा के फूलों को सुखाना होगा बस रंग तैयार हो जाएगा. इस फूल को उबकर फिर पीस ले तो गीला रंग बन जाएगा.
होली के लिए ब्लैक हर्बल कलर बनाने के लिए काले अंगूर के जूस को पानी में मिक्स कर लें, बस तैयार हो गया आपका काल रंग.
काले अंगूर के जूस में पानी मिलाने के बाद उसमें हल्दी पाउडर या बेकिंग सोडा मिला दे तो आपको मिल जाएगा कत्थई रंग.
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)