10 हर्बल कलर जिससे स्किन रहेगी सेफ

Padma Shree Shubham
Mar 14, 2024

हर्बल लाल और जामुनी कलर

हर्बल लाल और जामुनी कलर चाहिए तो चुकंदर को काटें और सुखाकर पीस लें फिर अरारोट, मैदा या चावल का आटा इसमें मिलाएं, आपका लाल रंग तैयार है.

गुलाब

गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर पीस लें और चंदन पाउडर और चावल के आट में इसे मिक्स करें हर्बल गुलाबी रंग तैयार है.

नीम की पत्तियों को पीस लें

नीम की पत्तियों को पीस लें, इस पेस्ट को पानी में मिलाएं और जी भरके होली खेलें. या नीम की पत्तियों को सुखा लें और गुलाल की तरह इस्तेमाल करें.

पालक या मेथी

हर्बल ग्रीन कलर के लिए पालक या मेथी के पत्तों को उबालें और पीस लें. गीला रंग तैयार हो जाएगा. सूखा हरा रंग चाहिए तो पालक या मेथी को सुखाएं और चूर्ण बना लें फिर इसमें अरारोट या चावल का आटा मिला लें

हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें

पीला रंग के लिए जौ या मक्के के आटे में हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. रंग का रंग और इससे स्किन को फायदा होगा. आरारोट या चावल के पाउडर में भी हल्दी मिला सकते हैं.

पीला रंग

पीला रंग चाहिए तो हल्दी में बेसन या चंदन पाउडर मिलाएं. या फिर गेंदे के फूलों को उबालें और अच्छे से पीस लें, इससे पीला और नारंगी रंग बन जाएगा.

पलाश या टेशू के फूल

पलाश या टेशू के फूल सुखाएं और पीस लें फिर अरारोट या चिकना आटा मिलाएं, केसरिया रंग बन जाएगा. इन फूलों में केसर मिलाकर पानी में घोले तो केसरिया रंग बन जाएगा.

हर्बल नीला कलर

हर्बल नीला कलर बनाने के लिए आपको बस जकरांदा के फूलों को सुखाना होगा बस रंग तैयार हो जाएगा. इस फूल को उबकर फिर पीस ले तो गीला रंग बन जाएगा.

काल रंग

होली के लिए ब्लैक हर्बल कलर बनाने के लिए काले अंगूर के जूस को पानी में मिक्स कर लें, बस तैयार हो गया आपका काल रंग.

काले अंगूर

काले अंगूर के जूस में पानी मिलाने के बाद उसमें हल्दी पाउडर या बेकिंग सोडा मिला दे तो आपको मिल जाएगा कत्थई रंग.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

VIEW ALL

Read Next Story