इस गांव में होती है अनोखी होली, मर्द हो जाते हैं कैद (Holi 2024)

Padma Shree Shubham
Mar 18, 2024

हमीरपुर की होली

उत्तर प्रदेश की होली का कोई जोड़ नहीं है, यहां के हमीरपुर की होली भी अनोखी है जहां पुरुषों होली वाले दिन घर से ही नहीं निकलते हैं.

त्योहार का बेसब्री से इंतजार

इस गांव में होली पर महिलाओं का राज चलता है और महिलाओं को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार होता है. (mahila ki holi)

लहंगा चोली

अगर होली पर मर्द गलती से भी घर से निकल गए तो महिलाएं पहले तो उनकी पिटाई कर देती है फिर लहंगा चोली पहनाकर नचवाती हैं.

बिना घुंघट के ही

हमीरपुर जिले में एक गांव हैं कुडौरा जहां पर होली के दिन गांव की सभी महिलाएं बिना घुंघट के ही बाहर निकलती हैं और टोली में पूरे गांव में घुमती हैं.

सभी पुरुष घर में ही बंद

होली पर सभी महिलाएं खुद ही ढोलक बजाकर नाचती गाती हैं लेकिन इस दौरान गांव के सभी पुरुष घर में ही बंद हो जाते हैं.

लहंगा चोली पहना दी जाती है

महिलाओं की माने तो कोई भी पुरुष घर से निकलता नहीं है. अगर निकला तो उसे लहंगा चोली पहना दी जाती है और नचवायाजाता है.

पुरुष घर से बाहर ही नहीं आते

महिलाओं के मुताबिक घर से बाहर धरे गए पुरुष की पिटाई की जाती है, यही कारण है कि पुरुष दिनभर घर से बाहर ही नहीं आते हैं.

परंपरा

गांव की ये परंपरा पिछले कई साल से चली आ रही है. यहां पुरुषों को महिलाएं लट्ठ लेकर गांव में ही दौड़ा देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story